जोधा निवास के पास डेजी बैंक इस्टेट के लोगों के लिए जल्द ही एंबुलेंस रोड बनकर तैयार हो जाएगा। रोड बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है परन्तु वहां पर रह रहे कुछ स्थानीय लोग रोड बनने के काम में अडचन डाल रहे है। उनका कहना है की जब तक उनके अपने काम नहीं होते तब तक वह काम नहीं करने देंगे।
बता दे डेजी बैंक इस्टेट के लोगों को इमरजेंसी मे इस रोड का फायदा मिलेगा। अभी तक यहां लोगों को इमरजेंसी में मरीज को उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। इस रोड के बनने से उन्हे काफ़ी सुवुधाए मिल जाएंगी।
जब इस विषय पर क्रेजी न्यूज़ इंडिया की टीम ने गिरीश मिनोचा (owner of minocha industries )और पम्मी सिंह (owner of shoe palace) से बात की तो उन्होंने कहाँ ” पहले तो हम धन्यवाद करते है मंत्री सुरेश भारद्वाज और स्थानीय पार्षद अर्चना धवन का भी जिन्होंने रोड बनाने के लिए औपचारिकताएं जल्द पूरी करवाई”।
उन्होंने यह भी कहा की हम डीसी शिमला से अनुरोध करते है जो लोग इस काम में अर्चन डाल रहे है उन पर शीघ्र से शीघ्र करवाई की जाए ताकि यह रोड जल्द से जल्द पूरा किया जाये और करीब 100 घरों को इसका फायदा जल्द मिल सके।
बता दे यहां के लोग कई सालों से एंबुलेंस रोड बनाने की मांग उठा रहा थे अब जाकर कुछ दिनों में उन्हें ये राहत भरा एंबुलेंस रोड मिल जाएगा। रोड बनाने के लिए स्थानीय निवासी सुरेंद्र और कपिल ले अपनी कुछ जगह दी है पर कुछ ऐसे भी लोग है जो काम नहीं होने दे रहे है।