Shimla
एस्पायर संस्थान ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए रखते हुए एक बार फिर से JEE Mains परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। NTA ने 13 फरवरी को JEE Mains की पहले चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित किया ,जिसमें एस्पायर एकेडमी के अमृत कौशल ने 99.75 % tile हासिल करके पूरे हिमाचल में पहला स्थान हासिल किया।
इसके अलावा एस्पायर एकेडमी के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। एकेडमी की विशुदा सूद ने 99.43, सिधांत शर्मा ने 98.63, वंशिका शर्मा 98.44, लक्ष् गुप्ता 98.44, यामिनी पॉल 98.13, वसु राघव 98, परिधि गुप्ता 97.63, शिवांग शर्मा 97.45, सूर्यांश मोकता 96.95, सुजल शर्मा – 96.95, अमनदीप कौर 96.8, अनिरुद्ध 96.7, रोहित कुमार- 96.7, प्रेरित 96.68, धैर्य प्रताप सिंह 96.34, मानस मेहता 96.33, मुनार चौहान 95.64, पर्व 95.59, रिद्धिमा 95.43, राहुल 95.4, शारदा 95.37, दिव्या ठाकुर-95.28, श्रदुल – 94.94, सिद्धार्थ शर्मा 94.89, प्राची शर्मा- 94.87, पीयूष- 94.85, रितिक-94.76, अर्चिता 94.76, अनुष्का शर्मा- 94.24, मोक्षीक 94.22, अलंस्कृति 93.89, सानिया- 93.43, सुशांत वर्मा- 93.41, इशिता नेगी 92.91, Sushank 92.79, शिवांश – 92.44, आयन वर्मा – 92.43, चाववी -92.34, निष्ठा महाजन 91.74, रिद्धि – 91.53, दिव्यांश 91.3, वन्नी – 90.73, वैशाली-90.6, हार्दिक कश्यप- 90.2, हीयांश कश्यप- 90.1 और दलजीत -90 % अंक हासिल किए।
एस्पायर एकेडमी के 132 छात्रों में से 53 छात्रों 90 से अधिक % tile हासिल किए है और 65 छात्रों का देश के प्रसिद्ध कॉलेज IIT और NIT के लिए चयन सम्भावित है।
इस उपलब्धि के लिए संस्थान के निदेशक योगेन्द्र मीना ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाईयाँ दी और सफलता का श्रेय छात्रों के अथक प्रयास और अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया