शिमला 21 सितंबर
पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत वीरवार को े आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने कोटी में रैली निकाल कर लोगों को पोषण बारे जागरूक किया । आंगनवाडी़ कार्यकर्ता रवालठी मीना नेगी ने बताया कि पोषण सप्ताह की शुरुआत वर्ष 1982 से की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अच्छे पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से पोषण अभियान की शुरुआत की गई जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अच्छे पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष छठा पोषण माह मनाया जा रहा है।
उन्होंने लोगों ने आग्रह किया कि वह अपने आहार में मोटे अनाज को शामिल करें जिससे कई रोगों ने निजात पाई जा सकती है । रैली में धाली बागड़ा आंगनवाड़ी से पूनम ठाकुर, रवालठी से सुष्मा, आंगनवाडी़ केद्र कोटी से शालू और सुनिता, नीन केंद्र से सीमा , शवालठी से बबीता सहित आसपास गांव की महिलाओं ने भाग लिया ।