स्वतंत्र हिमाचल/ लाहौल-स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
लाहुल में सभी गोद लिए कुत्तों को पशुपालन विभाग द्वारा मुफ्त में एंटी रैबीज टीकाकरण किया गया। व्यक्तिगत रूप से कुत्ता गोद लेने वाले व्यक्ति को प्रशासन की ओर से एक एलपीजी गैस सिलेंडर प्रतिवर्ष मुफ्त प्रदान किया जाएगा तथा इसके लिए सभी अधिकारी आर्थिक रूप से योगदान करेंगे। उपायुक्त लाहुल-स्पीति पंकज राय ने गली के कुत्तों को गोद लेने के कार्यक्रम के तहत गठित कमेटी की बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि गली के कुत्तों के गोद लेने के कार्यक्रम के तहत पांच कुत्तों को सामुदायिक रूप से तथा तीन कुत्तों को व्यक्तिगत रूप से गोद लिया गया है।
इन कुत्तों को मुफ्त में एंटी रैबीज टीकाकरण तथा बंध्याकरण (स्टरलाइजेशन) किया जाएगा, ताकि इनकी जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके। दूसरी ओर सामुदायिक रूप से भी कुत्तों को गोद लिया जा सकता है, जिसमें कि कोई भी संगठन, व्यापार मंडल अथवा महिला मंडल, युवक मंडल आदि सिर्फ इतना सुनिश्चित करेंगे कि किसी निर्धारित स्थान पर कुत्तों के लिए खाना व पानी मिलता रहे, ताकि वे अन्य स्थानों पर गंदगी न फैलाएं।
भविष्य में इन कुत्तों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे।
कुत्तों को गोद लेने के इस कार्यक्रम को लागू करने तथा इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इस कार्यक्रम के सरल क्रियान्वयन के लिए कार्य करेगी। टीकाकरण भी विभाग मुफ्त में करेगा। अगले वर्ष (एबीसी) एनिमल वर्थ कंट्रोल कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें सभी कुत्तों का स्टरलाइजेशन किया जाएगा, ताकि कुत्तों के जन्म पर नियंत्रण हो सके
। उन्होंने बताया कि जिले में सभी पालतू कुत्तों का पंजीकरण आवश्यक करना भी आवश्यक होगा। उन्होंने लोगों से भी कुत्तों को गोद लेने का आह्वान किया है, ताकि इससे क्षेत्र साफ-सुथरा रहेगा। कुत्तों की देखभाल के साथ साथ उनकी संख्यावृद्धि पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। बैठक में सहायक आयुक्त राजेश भंडारी, पीओ आईटीडीपी अरुण शर्मा, उपनिदेशक पशुपालन गणेश तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।