शिमला 01 मई । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग की अंजली कुमारी ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के काॅमर्स संकाय में 453/500 अर्थात 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है । जबकि विज्ञान संकाय में साक्षी ने 393/500 और कला संकाय मंें सृजल ने 439/500 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । हालांकि पाठशाला का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 83 फीसदी रहा है। प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।