हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं आज भी राजधानी में स्क्रब टायफस से एक और मौत, अब तक आईजीएमसी में हो चुकी है चार मौतें।
शिमला के आईजीएमसी में 26 मरीज के आज सैंपल जांचे गए।इनमें से 12 के सैंपल स्क्रब टायफस के लिए पॉजिटिव निकले हैं। अब तक 152 मरीज इस रोग के लिए पॉजिटिव पाए गए।