निरमंड । बीती रात को निरमंड उपमंडल के ऊंचाई वाले इलाकों सगोफा,बसवारी , जरोट, कटेर, बागा सराहन, ठारवी पांकवा में बर्फबारी होने के से बागवानों के बगीचे की एंटी हेलनेट में बर्फ जमा होने से सेब के पौधों को भारी क्षति पहुंची है। जिससे बागवानों के बांस के संडे टूटने से सेब के पौधों की टहनियां और सेंट्रल लीडर और बीमों को भारी क्षति पहुंची है बागवान विकास ठाकुर,गोविंद,सचिन, सहित सैकड़ों बागवानों का कहना है कि बीती रात को रात को करीब 2 इंच बर्फबारी होने से बागवानों के पौधों में टूट फूट हो गई है और कई पौधे तो जड़ से उखड़ गए। बागवानों का कहना है कि सरकार और विभाग नुकसान का जायजा ले और बागवानी को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।










