केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी जिले के टिहरा में कहा कि कांग्रेसी एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर उतर आए हैं और एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। जनता के साथ झूठे वादे कर सत्ता में आने वालों को यही सब झेलना पड़ता है। आज कांग्रेस की झूठी गारंटियों को लोग भली भांति समझ गए हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने टिहरा में नशा मुक्त सुरक्षा युक्त बाइक रैली में शिरकत की। अनुराग ठाकुर ने सोमवार को प्रदेश को करोड़ों की सौगातें देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमीरपुर आए थे और उस दौरान उन्होंने प्रदेश को 4 हजार करोड़ की सड़कों की सौगात दी थी। जिसमें से तीन हजार करोड़ की सड़कें सिर्फ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए ही थी। सोमवार को कीतरपुर से पुंघ तक फोरलेन का उद्घाटन हुआ है, जबकि शिमला-हमीरपुर-मटौर फोरलेन का शिलान्यास रखा गया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार अटल टनल के आगे शिंकुला दर्रे के नीचे एक टनल का निर्माण करने जा रही है, ताकि लेह को 12 महीने शेष भारत के साथ जोड़ा जा सके। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की सरहदों की सुरक्षा मजबूत हुई हैं। सीमाओं पर एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, टनलों का निर्माण किया जा रहा है और रेलवे ट्रैक बिछाए जा रहे हैं। कांग्रेस जिस गरीबी को हटाने के झूठे नारे देती थी, उस गरीबी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वास्तविकता में हटाकर दिखाया है। उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करते हुए देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात भी कही।