राजधानी शिमला में एपीजी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने रविवार को आत्महत्या कर ली। छात्र ने एपीजी यूनिवर्सिटी के समीप ब्यौलिया के गांव दोची स्थित अपने किराए के घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय आर्यन के तौर पर हुई है। वह अरुणाचल प्रदेश का निवासी था। एपीजी यूनिवर्सिटी में बीए-एलएलबी का छात्र था। वह यहां अपने एक दोस्त के साथ किराये के कमरे में रह रहा था। जब यह घटना हुई तो उसका दोस्त बिलासपुर स्थित अपने गांव गया था।
पुलिस को घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता नही लग पाया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को आर्यन का शव कमरे में लटका हुआ था। बेड शीट को रस्सी के रूप में इस्तेमाल किया गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कसुम्पटी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल सहित मौके पर मौजूद अन्य सामान को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला पाया गया है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।