एन एच चंडीगढ़ मनाली पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और आज रविवार को सुबह एक सेब से भरा हुआ ट्रक एनएच 205 चंडीगढ़ मनाली रोड देहणी नामक स्थान पर पलट गया ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह सेव लेकर कुल्लू से बाहरी मंडियों के लिए जा रहा था जब वह देहनी नामक स्थान पर पहुंचा तो एक ट्रक ने ओवरटेक कर दिया और अपने ट्रक को नियंत्रण करते करते मेरा ट्रक पलट गया । गनीमत यह रही की ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई और कोई जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ ट्रक ड्राइवर का कहना है कि जो रॉन्ग साइड में गाड़ियां खड़ी कर देते है उसकी वजह से भी दुर्घटना होने का हमेशा अंदेशा बना रहता है।