अर्की : फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी गौतम एंटरटेनमेंट ने अपनी नई एलबम सिला ए वफ़ा लांच कर दी है । ज्ञात रहे कि इस वीडियो को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर जगत गौतम शर्मा हिमाचल की अर्की तहसील के रमणीक व ऐतिहासिक स्थल बाड़ी धार के रहने वाले है। साथ ही टी सीरीज कम्पनी के चैनल पर चल रहे इस गाने में हिंदुस्तान की प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम व आज़म अली मुकर्रम ने अपनी आवाज़ दी है ।
अर्की लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौतम एंटरटेनमेंट के निदेशक जगत गौतम ने बताया कि इस गाने को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है । गौतम ने बताया कि इस वीडियो के निर्माण में उनके सहयोगी अतुल गुप्ता व रोहित मित्तल का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने अतुल गुप्ता व रोहित मित्तल से मिलकर नई प्रतिभाओं को मौका प्रदान करने के लिए टी सीरीज कम्पनी से मिलकर के एक मंच बनाया है। जिसके चलते पहली एलबम सिला ये वफ़ा का एक वीडियो का लॉन्च किया गया ह। जिसमे हिमाचल की नई प्रतिभाओं को लांच किया गया है।









