कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी ने वर्तमान और भावी पीढ़ी में राष्ट्र व समाज को मजबूत करने पर दिया बल
शिमला, अप्रैल 20
7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर शिमला की ओर से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय डिग्री कॉलेज चौड़ा मैदान (कोटशेरा कॉलेज) शिमला) के परिसर में एनसीसी एऐनो और सीटीओ की कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कॉन्फ्रेंस में 7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर शिमला के अंतर्गत आने वाले स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के एनसीसी यूनिट में एनसीसी को छात्रहित, राष्ट्रहित व समाजहित में और अधिक बेहतर बनाए जाने को लेकर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ने सभी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रसाशन और एनसीसी अधिकारियों, सीटीओ को एनसीसी के महत्त्व, देश व समाज और राष्ट्र की रक्षा में योगदान बारे में छात्रों व एनसीसी कैडेटों को प्रेरित करें और इस बारे अभिवावकों सहित सभी लोगों को बताएं और नव-पीढ़ी को सेना में जाने के लिए प्रेरित भी करें।। कर्नल डी.आर. गार्गी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक एनसीसी के महत्त्व और राष्ट्रहित और इससे मिलने वाले लाभों बारे सामान्य लोगों जानकारी नहीं होती और होनहार छात्र एनसीसी के लाभों से वंचित रहते हैं और इस दिशा में स्कूलों, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलना आवश्यक है। कर्नल गार्गी ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों से अनुरोध है कि स्कूल, कॉलेज के मुखिया व प्रधानचार्य एनसीसी को बेहतर ढंग से चलाए जाने के लिए सुविधाओं पर भी ध्यान दें ताकि कैडेटों को राष्ट्र की रक्षा के लिए तैयार कर सकें। कर्नल गार्गी ने कहा कि एऐनो व सीटीओ का केडेटों का सही मार्गदर्शन करने में बहुत बड़ी भूमिका रहती है। कर्नल डी.आर. गार्गी ने कहा कि एनसीसी देश का सबसे बड़ा संगठन है और इससे निकले कैडेट्स सेना और सामाजिक क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं। कर्नल गार्गी ने कहा कि हमे गर्व है भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी एनसीसी से आते हैं और यह प्रेरणा व संदेश युवाओं को प्रेरित करेगा। कर्नल गार्गी ने कहा सेना की यूनिफार्म में लगे तारों की अहमत सोने से नही की जा सकती। वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी को राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वे देश को हर दिशा से मजबूत कर सकें। गार्गी ने कहा कि विद्यार्थियों को एनसीसी गतिविधियों से जोड़ें इससे उनमें अनुशासन के साथ-साथ राष्ट्र-भक्ति , देशप्रेम व एकता का भाव पैदा हो और बुरी आदतों से भी दूर रहेंगे। इस कांफ्रेंस के दौरान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी ने संजौली कॉलेज की सीनियर कैडेट जैनववानो की 7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला की ओर से कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर की रैंक से नवाजा और उसे अन्य शिक्षण संस्थाओं के कैडेटों को एनसीसी गतिविधियों व ड्रिल में ट्रेन करनी की कमान सौंपी। कर्नल गार्गी ने कहा कि इस तरह की यह नियुक्ति पहली बार हिमाचल प्रदेश में एनसीसी में की गई। गार्गी ने कहा कि यह अवसर हर साल बारी-बारी से बेहतर केडेटों को मिलता रहेगा। कांफ्रेंस में सभी एऐनो व सीटीओ ने एनसीसी को और अधिक मज़बूत बनाए जाने के सुझाब दिए जिन्हें कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गार्गी ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें अपने शिक्षण संस्थानों में एनसीसी को लेकर कोई भी दिक्कत आए तो वे अपने प्रधानाचार्यों व कुलपतियों के माध्यम से बताएं ताकि एनसीसी के लिए सुविधाओं में कोई कमी न रहे। कांफ्रेंस में शिक्षण संस्थानों में अलग एनसीसी कार्यलय, इंटरनेट सुविधाओं से लैस कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटर-कॉलेज कम्पटीशन, एनसीसी नामांकन, एएनो व सीनियर कैडेट और पीआई स्टॉफ द्वारा एनसीसी क्लासेज लेना, एनसीसी ऑफिस बोर्ड, सभी शिक्षण संस्थानों में कमांडिंग ऑफिसर का निरक्षण हेतु दौरा और हर छह महीने के अंतराल बाद एनसीसी बारे बैठक करना, एएनो, सीटीओ और कैडेटों को आ रही किसी प्रकार
की दिक्कत का निवारण हेतु विस्तार से चर्चा की गई और मौके पर ही कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी ने निपटाया और बेहतर सुझाबों पर खुशी व आभार जताया। कर्नल गार्गी ने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में मीडिया की भूमिका बहुत बड़ी है और इसके माध्यम से एनसीसी का संदेश व प्रेरणा हर युवा तक पहुंचती है और उनमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, राष्ट्र सेवा व समाज सेवा का भाव जागता है और दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते हैं।