सुभाष चंदेल
बिलासपुर, रिपोर्टर
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना बिलासपुर द्वारा इंदिरा कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित के मसौर गांव में युवाओं के लिए सहकारिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में परियोजना अधिकारी चमन लाल शर्मा द्वारा उपस्थित युवाओं को भारत के सहकारिता आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को कृषि सहकारी सभा के बारे में ,सहकारिता के सिद्धांतों के बारे में तथा मूल्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की सहकारिता क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की बहुत ज्यादा जरूरत है ।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में लगभग 8 लाख विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियां पंजीकृत है, उन्होंने युवाओं से सहकारी समितियों की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। इस मौके पर सहकारी सभा के प्रधान श्री जगदीश लाल ने उपस्थित युवाओं से सहकारिता के साथ जुड़ने का आह्वान किया । शिविर में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए निरीक्षक सहकारी सुबह घुमारवीं श्री विजय कुमार ने कहा कि युवा वर्ग सहकारिता से जुड़कर स्वरोजगार को और प्राप्त कर सकता है। उन्होंने सहकारी समिति की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा की युवा सहकारी सभा के सदस्य बनकर कैसे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। शिविर में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए श्री कमलेंद्र कुमार निरीक्षक सहकारी सुनाएं घुमारवीं ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस शिविर में उपस्थित पंचायत सदस्य श्री अरविंद मेहता जी ने परियोजना अधिकारी का मसौर गांव में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होने चाहिए ताकि युवा वर्ग सहकारिता की जानकारी प्राप्त करके उसका लाभ प्राप्त कर सके। इस शिविर में श्री उपेंद्र कुमार सचिव सहकारी सभा कुठेडा तथा युवक मंडल मसौर के प्रधान श्री सुशील मेहता सहित लगभग 40 युवाओं ने भाग लिया।