चम्बा
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. चंबा जिला की बात की जाए. तो चंबा में 5 विधानसभाओं के लिए मतदान हुआ है और अब इन सभी पांचों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनो को पॉलीटेक्निक मिलिनीयम कॉलेज भद्रम में रखा गया है.
यहां पर पांचों विधानसभाओं के अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए है और इसके तीन लेयर में सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है और दो-सौ जवान सिक्योरिटी में तैनात है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लागए गए.
आपको बता दें कि चंबा जिला की पांच विधानसभा सीटों पर 24 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. जिनकी किस्मत का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में बंद कर दिया है. जिसके नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. हालांकि राजनैतिक दल भी अपने अपने तरीके से इन ईवीएम मशीनों के बाहर बैठ सकते है. उनके बैठने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है.
वहीं, दूसरी ओर चंबा से दूनी चंद राणा का कहना है कि पॉलीटेक्निक कॉलेज भद्रम में स्ट्रांग रूम बनाए गए है. जिनमें पांचों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों को रखा गया हैं. हर विधानसभा के लिए अलग अलग पांच स्ट्रांग रूम बनाए गए है. जिसको लेकर तीन लेयर में सिक्योरिटी लगाई गई है.
इसी के साथ सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है. एक कंट्रोल रूम इनर सिक्योरिटी के माध्यम से स्थापित किया गया है. आउटर साइड में एक सीसीटीवी की फुटेज को देखने के लिए भी व्यवस्था की गई है. जहां पर राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि वहां पर जा कर देख सकते है.