हिमाचल में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज ऐसा ही मामला जिला ऊना की बात की जाए तो एक ऐसा ही मामला इस जिले से भी सामने आया है जहां पुलिस ने भुक्की के साथ एक कैंटर चालक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना हरोली के अंतर्गत पुलिस ने देर रात नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान भंगला जिला रोपड़ पंजाब से टाहलीवाल की तरफ आ रहे एक कैंटर चालक को राजीव गांधी भवन बाथु के पास चेकिंग के लिए रोका गया।
चैकिंग के दौरान पुलिस ने कैंटर में से 4 बोरियां में कुल 108 किलो 900 ग्राम भुक्की बरामद की। आरोपी की पहचान सूरज प्रकाश निवासी वार्ड 7 सिघां तहसील हरोली के रूप में हुई है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।