शिमला 24 अप्रैल । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें आरुषिता शर्मा बनी मिस फेयरवेल और सूरज मिस्टर फेयरवेल बने । पाठशाला के तत्कालीन प्रधानाचार्य डाॅ0 संदीप शर्मा ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि़ शिरकत की । उन्होने मिस एंड मिस्टर फेयरवेल सहित सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी । उन्होने बच्चों को अपने निजी खाते से कुछ राशि प्रदान की गई जिसके लिए बच्चों ने डाॅ0 संदीप शर्मा का आभार व्यक्त किया । इसके अतिरिक्त पाठशाला में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर चित्रकला और प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता वर्मा ने की ।.
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में गरिमा श्रुति ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर सुहानी और तेजस्वी और तृतीय स्थान पर मीनाक्षी और निशा वर्मा रही । इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में शिवांश और सूर्यांश ने प्रथम अभिनव शर्मा और आदित्य दूसरे स्थान तथा मनु और नेवया तीसरे स्थान पर रहे । प्रधानाचार्य सुनीता वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।