7 जनवरी, मनाली
शिमला के रोहडू की आशिमा चौहान ने विंटर क्वीन का ताज अपने नाम कर लिया। विंटर क्वीन प्रतियोगिता विभिन्न राज्यों की 25 सुंदरियों के बीच हुई। सीमा चौहान ने अपने सौंदर्य के साथ प्रतिभा का लोहा मनाते हुए शिमला का नाम रोशन किया।
विंटर क्वीन प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप मध्यप्रदेश के भोपाल की ताप्ती रही जबकि चंबा के डलहौजी की इफशिता ने सेकंड रनर अप का ताज अपने नाम कर लिया।
बता दे मनाली के प्रसिद्ध पांच दिवसीय राष्ट्र स्तर के विंटर कार्निवल में जा अनेक गतिविधियों का आयोजन होता है वही विंटर क्वीन प्रतियोगिता इनमें सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहता है।