काँगड़ा /शिमला /मंडी
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में SIT की कार्रवाई लगातार जारी है। क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लोगों को लाखों-करोड़ों का चूना लगाने वाले कई आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
वही अब तक करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। अब एक बार फिर SIT ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी परस राम और गोविंद की 6.50 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर ली हैं।
इसके साथ ही अब तक मामले में एसआईटी की ओर से आठ आरोपियों सुखदेव, हेमराज, सुभाष, अभिषेक, परस राम, गोविंद और अन्य दो की करीब 18 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है।
दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी के झांसे में आकर लोगों की मेहनत की कमाई के लगभग 500 करोड़ रुपये डूब चुके हैं। हिमाचल के विभिन्न जिलों से क्रिप्टो धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। अब तक क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी की 300 से अधिक शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई हैं।