शिमला /चंडीगढ़
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के दो दिवसीय 11वीं पुरुष व महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन नंगल मे स्थानीय क्रिकेट ग्राउंड में संपन्न हुआ, इस प्रतियोगिता के समापन समारोह मे भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के माननीय अध्यक्ष इंजीनियर संजय श्रीवास्तव, जो की केंद्रीय खेलकूद समिति के उपाध्यक्ष भी हैं, मुख्य मेहमान के तौर पर अपनी पत्नी दीप्ति श्रीवास्तव के साथ पुरुष व महिलाओं की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे।
इन प्रतियोगिताओं मे पुरुष व महिला के अलग-अलग रोचक मुकाबले हुए और देशभर से आए प्रतिभागी जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ पावर (एमओपी), नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन (एनएचसीपीसी), रूरल इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन (आरईसी), दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी), सेंट्रल इलैक्टसिटी अथॉरिटी (सी ई ए) सतलुज जल विद्युत निगम(एसजेवीएन), भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) की टीमो ने भाग लिया, इस प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों द्वारा 800 मीटर महिला में गुरजीत कौर बीबीएमबी पहले स्थान पर, कंचन देवी एनएचपीसी की दूसरे स्थान पर, अनु कुमारी एनएचपीसी की तीसरे स्थान पर रहे, इसी तरह 800 मीटर पुरुष फाइनल मे राहुल कुमार बीबीएमबी पहले स्थान पर, दीपक कुमार बीबीएमबी दूसरे स्थान पर, सुप्रिया शंकर डीवीसी से तीसरे स्थान पर रहे , शॉट पुट महिला में चैतन्य कुमारी बीबीएमबी पहले स्थान पर, दीपाली शर्मा बीबीएमबी दूसरे स्थान पर, सलोनी एनएचपीसी तीसरे स्थान पर और शॉट पुट पुरष फाइनल में सूरज सैनी बीबीएमबी पहले स्थान पर, सुरेंद्र सिंह बीबीएमबी दूसरे स्थान पर, राहुल शर्मा एनएचपीसी तीसरे स्थान पर रहे, ट्रिपल जंप पुरुषों में नीरज बीबीएमबी के पहले स्थान पर, बलविंदर बीबीएमबी से दूसरे स्थान पर, राहुल कुमार डीवीसी से तीसरे स्थान पर रहे, अन्य प्रतियोगिताओं में 100 मीटर महिला मे रेखा बीबीएमबी ने, 100 मीटरपुरुषों में हरप्रीत बीबीएमबी, जैवलिन थ्रो में पुरुषों में जगदीश जोशी एनएचपीसी, महिला में सीमा बीबीएमबी ने, लॉन्गजंप में हरप्रीत बीबीएमबी, 400 मीटर में राहुल कुमार विजेता रहे , इसके अलावा हाई जंप के रोचक मुकाबलो में विजयपहले स्थान पर, नीरज दूसरे स्थान पर , हाई जंप में चेतना बीबीएमबी की पहले स्थान पर, व सलोनी एचएस एनएचपीसीकी ने दूसरा स्थान हासिल किया, महिला 400 मीटर रले में बीबीएमबी पहले पे, एनएचपीसी दूसरे पर डीवीसी तीसरे पर, पुरुषों में बीबीएमबी पहले एनएचपीसी दूसरे पर एसजीबीएएनल तीसरे स्थान पर रहे ,स्कूली बचों द्वारा अकर्शक गिधा वभंगडा भी डाल कर सब का मन मोहा, ओवरहाल टूर्नामेंट में बीबीएमबी विजई रहा। मुख्य मेहमान की ओर से जीते हुए खिलाड़ियों को इनाम वितरण किए गए और उन्होंने अपने संबोधन में कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैबीबीएमबी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करवाती रहती है इसी के चलते हमनेबीबीएमबी इंडोर स्टेडियम बनवाया था कि कर्मचारियों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ सके, इंजीनियर हरमिंदर सिंह चुग मेम्बर विधुत ने सभी जीतने वाले को बधाई देते हुए इस सपर्दा में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी, इस मौके पर मुख्य अभियंता भाखड़ा बांध इंजीनियर चरनप्रीत सिंह व केंद्रीय खेलकूद समिति के अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीडिया कर्मियों खेल समिति के आयोजन में शामिल अधिकारी कर्मचारियों व उपस्थित लोगों का इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया, इस मौके पर केंद्रीय समिति के सचिव व उप मुख्य अभियंता एचएल कंबोज, इंजीनियर एस एस डडवाल मुख्य अभियंता उत्पादन, इंजीनियर एसडी शर्मामुख्य अभियंता बीएसएल प्रोजेक्ट , इंजीनियर अरविंद शर्मा मुख्य अभियंता व अन्य बीबीएमबी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अलग-अलग यूनियन के नुमाइंदे उपस्थित थे