कुल्लू
पुलिस थाना पतलीकूहल के तहत आने वाले दवाड़ा में बुधवार सुबह हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में शातिरों ने चोरी का प्रयास किया। शातिर चोरी करने के लिए अपने साथ बेल्डिंग सेट व औजार लेकर पहुंचे थे। लेकिन एक स्थानीय निवासी के शोर मचाने के बाद शातिर मौके से भाग गए। इस दौरान शातिरों ने शोर मचाने वाले व्यक्ति पर भी हमला किया। जिससे उसके बाजू में चोट आई है। बैंक में चोरी करने वाले कितने लोग थे। इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मामला बुधवार सुबह करीब चार बजे का है। जब स्थानीय निवासी हरी सिंह ठाकुर रोजाना की तरह सुबह की सैर के लिए दवाड़ा में सड़क पर निकले। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग बैंक में चोरी का प्रयास कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। शोर मचाने पर चोर मौके से भागे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के बयान लिए।