36 कलाकारों ने लिया भाग
चंबा, 19 जुलाई : चंबा में 23 जुलाई से 30 जुलाई तक शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय मिंजर
मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बुधवार को चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय(बाल)में गायन व डांस के हुए ऑडिशन में कलाकारों ने हुनर दिखाया। गायन तथा डांस में कलाकारों ने प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए हुए गायन तथा डांस के ऑडिशन में लगभग 36 कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि ऑडिशन के आधार पर कलाकारों का चयन किया जाएगा।
20 जुलाई को चंबा उपमंडल तथा 21 जुलाई को जिला से बाहर के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।