सुन्नी पुलिस के हाथ अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी हैं। बुधवार शाम के समय पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से पचास पेटियां अवैध शराब की बरामद की है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त एसआईयू की एक टीम शिमला-करसोग मार्ग पर शाम के समय जिस वक्त बसंतपुर और सुन्नी के बीच पेट्रोलि पर थी। उसी समय करसोग की और जा रही एक बोलेरो गाड़ी (एचपी31बी-7821) को संदेह के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस को चैकिंग में गाड़ी से शराब की 50 पेटियां अवैध शराब बरामद कीं।
इस गाड़ी में दो लोग सवार थे, पूछताछ के दौरान इनकी पहचान जय कुमार निवासी निहरी व तेज राम निवासी चांजो के तौर पर हुई। दोनों ही गांव तहसील करसोग जिला मंडी में पड़ते हैं। पुलिस ने शराब बरामद करने के दौरान दोनों लोगों से शराब का परमिट मांगा, लेकिन वे लोग शराब का परमिट नहीं दिखा पाए। जिस पर पुलिस ने शराब को जब्त कर एक्साइज एक्ट तहत मामला दर्ज कर दिया है, तथा मामले की जांच जारी है।