मथुरा के अवदेश शर्मा ने दुनियाभर में दिनों-दिन पर्यावरण में हो रहे बदलाव के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। पर्यावरण के प्रति सही व्यवहार करने और जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे अवदेश शर्मा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी गूंज पूरे भारत गूंज रही है।
कोसीकलां, मथुरा निवासी अवधेश शर्मा, जिन्होंने पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए देश की सबसे लंबी टनल अटल टनल को पैदल पार कर देश और दुनिया के पहले व्यक्ति बने हैं। उन्होंने लदाख के थांग से हिमाचल प्रदेश के मनाली तक की 645.41 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यात्रा की शुरूआत में लद्दाख के प्रतिष्ठित व्यक्ति गोब्बा अली ने उनकी पैदल यात्रा को हरी झंडी दे कर रवाना किया।
फोन पर बातचीत में अवधेश ने बताया कि विश्व के सबसे लंबे परिवहन सड़क पर पैदल यात्रा का एक जबरदस्त अनुभव रहा। चुनौतियों को अपना अच्छा अनुभव बताने वाले अवदेश शर्मा कहते हैं कि मुझे गर्व है कि अटल टनल को पैदल पार करने वाला मैं प्रथम व्यक्ति हूं। उन्होंने देशवासियो से अपील की है कि मेरी इस लंबी पैदल यात्रा के उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता में शामिल करें।
सोमवार को 29 वर्षीय अवधेश भारत के सबसे उत्तरी गांव थांग, लद्दाख से 750 किलोमीटर पैदल चलकर पंडोह जिला मंडी पहुंचे। लद्दाख-मनाली के रास्ते में आने वाले 5 दर्रे पैदल पार करने वाले पहले व्यक्ति हंै। लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंचा पास खारदुंगला पास, दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा तंगलंग ला पास, लचुंगला पास, नकीला पास और हिमाचल प्रदेश का बारालाचा पास। हमारे संवाददाता से फोन पर बातचीत में अवधेश ने बताया कि वो अगले 16-17 दिनों में अपने जन्म स्थान कोसी के रास्ते कन्याकुमारी जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मौसम की चुनौतियां पार करते हुए कभी कभी ऐसा लगा कि शायद 645 किलोमीटर की पैदल यात्रा न हो पाए, लेकिन पर्यावरण के प्रति स्नेह का ही परिणाम था कि यह पैदल यात्रा सफलतापूर्वक कर पाया। उन्होंने बताया कि लद्दाख से हिमाचल प्रदेश की तरफ बढ़ते हुए मैने जिंदगी मे नया अनुभव सीखा की कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है, यदि आप उस कार्य को मेहनत, त्याग और स्नेह के साथ करें। उन्होंने कहा कि इसके बाद वो जल संरक्षण का संदेश देने के लिए भी एक और पैदल यात्रा की शुरूआत करेंगे। उन्होंने बताया कि वो भविष्य में देश के 500 शहरों में अपनी पैदल यात्रा करेंगे, जिसमे वह हजारो गांवों और शहरों को पार करेंगे जिसके लिए बहुत ही उत्सुक हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वो उनके साथ इस स्वच्छ और हरित भारत बनाने के लिए आगे आये और उनके संकल्प को आंदोलन बनाने में अपना योगदान दे।
देश के सबसे लंबे अटल टनल को पारकर लद्दाख से पैदल ही मंडी पहुंचे मथुरा के अवधेश शर्मा
Leave a comment
Leave a comment










