यूपीएससी परीक्षा उतीर्ण करने वाली जुन्गा क्षेत्र की पहली बेटी
शिमला 24 अप्रैल । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 325वां रेंक प्राप्त करने पर आयुषी ठाकुर का वीरवार को जुन्गा में लोगों ने फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा इनके सम्मान में पंचायत घर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयुषी का चयन भारतीय राजंस्व सेवा (आईआरएस) के लिए हुआ है ।
बता दें कि आयुषी जुन्गा क्षेत्र से यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करने वाली दूसरी और महिला वर्ग में पहली होनहार बेटी है । इससे पहले इसी क्षेत्र के चमियाणा सांगटी से भानू प्रताप सिंह तंवर ने वर्ष 2013 में यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करके भारतीय राजस्व सेवा में अपनी सेवाएं शुरू की थी । इन दिनों भानू प्रताप सिंह भारत सरकार में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात है । आयुषी मूलतः जुन्गा के साथ लगती भड़ेच की रहने वाल है । इनके पिता मदन मोहन भड़ेच पंचायत के प्रधान है और माता सुलक्षण गृहिणी है । इन्होने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही होनहार थी और इन्होने बेटी है अनमोल का मेरा सपना साकार किया है ।
आयुषी ने प्रारंभिक शिक्षा जुन्गा के क्योंथल कान्वेंट स्कूल से छठी कक्षा तक ग्रहण की । इसके उपरांत इन्होने 12वीं तक की शिक्षा शिमला के ऑकलैंेड स्कूल से उतीर्ण की तथा स्नातक तक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रहण की । इसकेे अतिरिक्त इन्होने इग्नू से महिला सशक्तिकरण विषय में डिप्लोमा भी किया है । सबसे अहम बात यह है कि आयुषी ने बिना किसी कोचिंग से यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उतीर्ण की है । इनके शुरूआती दो प्रयासों में सफलता नहीं मिली परंतु तीसरे प्रयास में आयुषी ने अपने मुकाम को हासिल कर लिया । इनके आईआरएस बनने पर समूचे क्योंथल क्षेत्र में खुशी का महौल है ।
इस मौके पर आयुषी ठाकुर ने कहा कि बदलते परिवेश में भी ग्रामीण क्षेत्रों में बेटे की तुलना में बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है क्योंकि बेटियों को पराए घर का धन माना जाता है जबकि बेटियां वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हर क्षेत्र में आगे भी बढ़ रही है और उन्होने बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया । इन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है ।
उन्होने शिक्षित युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य ऊंचा रखे , जिसे हासिल करने में कई बार असफलता का सामना भी करना पड़ता है, उससे घबराएं नहीं बल्कि उससे प्रेरणा लें और एक दिन सफलता आपके चरणों को चूमंेगी ।
इस मौके पर तहसीलदार जुन्गा नरायण वर्मा, प्रधान बंसी लाल कश्यप, भड़ेच पंचायत के प्रधान मदन मोहन के अतिरिक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कौशल, सचिव रमेश सोनी, मेनेजर राज्य सहकारी बैंक, ग्र्रामीण बैंक, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
आईआरएस बनने पर आयुषी का जुन्गा में हुआ जोरदार स्वागत

Leave a comment
Leave a comment