हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एक महीने के भीतर ही बीएससी के फाइनल ईयर का नतीजा जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम 84 फीसदी रहा। उन्होंने कहा कि बीकॉम और बीए अंतिम वर्ष का परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।
फोटो : संजय कुमार , वंदना देवी ,दिव्या
वहीं धर्मशाला डिग्री कॉलेज के छात्र संजय कुमार ने 9.67 सीजीपीए (Cumulative Grade Points Average) के साथ मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पाया है। डिग्री कॉलेज की बिलासपुर की वंदना देवी और डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर के अभिषेक ठाकुर ने 9.62 सीजीपीए अंक लेकर मेरिट में दूसरा स्थान झटका है। जबकि शिमला के सेंट बीड्स कॉलेज की छात्रा दिव्या ने 9.58 सीजीपीए के साथ परीक्षा पास कर प्रदेश भर में तीसरा स्थान पाया है।