हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिनों मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 20 अक्तूबर तक प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। 21 अक्तूबर से प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, मंगलवार सुबह के समय रोहतांग दर्रा सहित कोकसर में मौसम सुहावना रहा। लेकिन दोपहर 2:00 बजे के बाद मौसम का मिजाज बिगड़ा और रोहतांग में बर्फबारी शुरू हुई।
वहीं रोहतांग से सटे कोकसर और डिंफुक गांव में ओले गिरे हैं। करीब आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ ओले गिरे और फिर हल्की बर्फबारी शुरू हुई। जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में धूप खिली रही। वहीं घाटी में सैर-सपाटे के लिए पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। रोहतांग दर्रा में बर्फबारी देखकर सैलानियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि, हवा और बर्फबारी के चलते सैलानी यहां अधिक समय तक नहीं रुक सके और अटल टनल से होकर मनाली रवाना हुए।
उधर, ग्रांफू, छतड़ू और डोहरनी नाला की तरफ भी बर्फबारी होने की सूचना है। जिला प्रशासन ने खराब मौसम में सैलानियों को एहतियात बरतने की अपील की है। मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा और शिंकुला दर्रा में भी रुक-रुक फाहे गिर रहे हैं। लाहौल और चंबा को कुगती पास (16,800) के रास्ते जोड़ने वाला मार्ग सोमवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद बंद हो गया है। अब श्रद्धालु व ट्रैकर जून 2023 यानि अगले सीजन में ही आवाजाही कर सकेंगे। यह रूट आमतौर पर चार महीने तक ही आवाजाही के लिए खुला रहता है। सितंबर महीने के बाद ठंड बढ़ते ही इस ओर बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे में इस रूट पर आवाजाही करना काफी मुश्किलों भरा हो जाता है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.3, सुंदरनगर 11.8, भुंतर 11.0, कल्पा 3.5, धर्मशाला 15.2, ऊना 14.6, नाहन 16.1, केलांग में 0.4, पालमपुर 12.5, सोलन 10.3, मनाली 7.0, कांगड़ा 15.3, मंडी 13.3, बिलासपुर 15.5, हमीरपुर 14.3, चंबा 13.0, डलहौजी 10.9, जुब्बड़हट्टी 13.6 , कुफरी 9.2, रिकांगपिओ 6.9 और सराहन में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।