स्वारघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटियां में 12 से 14 सितंबर तक हो रहे खण्ड स्तरीय 14 वर्ष से कम आयु के लड़कों के टूर्नामेंट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहा ने खो-खो में फाइनल मैच में रावमापा. बघेरी को 22-13 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। विद्यालय की खो-खो टीम ने इससे पूर्व रावमापा. बरूणा तथा रावमापा. पल्ली को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई।
विद्यालय के शारीरिक अध्यापक श्री कमल कुमार जी की देखरेख में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया। यहां जानने योग्य बात है कि विद्यालय इस वर्ष प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है तथा खेल का मैदान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है । ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी विद्यालय छात्रों द्वारा शारीरिक अध्यापक की क्षमताओं पर पूरा उतरते हुए कमल खिला दिया।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री धर्मपाल ठाकुर ने प्रतियोगिता में जाने से पूर्व बच्चों को प्रोत्साहित किया कि हार जीत जीवन का एक हिस्सा होता है मैदान में खेलने से पूर्व यह सोचकर खेलें कि हम सबसे बेहतर हैं और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यही सोच आपको मंजिल तक पहुंचाएगी। विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी प्रतियोगी बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद ने कहा कि विद्यालय शारीरिक अध्यापक (PET) श्री कमल कुमार जी का हार्दिक अभिनंदन जिन्होंने खेल का ग्राउंड ना होते हुए भी बच्चों से कड़ी मेहनत करवा कर इन हीरों को तराशा।
ग्राम पंचायत प्रधान श्री राकेश कुमार ठाकुर ने बच्चों का आह्वान किया कि खेल मनुष्य का शारीरिक एवं सर्वांगीण विकास करते हैं तथा इनसे हमें नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी मिलती है।