जिला सोलन के उपमंडल अर्की में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बिते कल अर्की में कोरोना का एक बड़ा बैच सामने आया है। कोरोना के कुल 34 मामले सामने आए थे । इन मामलों में पंचायत बातल के 15 लोग शामिल है। यह वो लोग है जो की कुम्भ यात्रा करके वापस आये है। जबकि बाकी मामले अलग अलग पंचायत के है।
एसडीएम विकास शुक्ला ने कोरोना के बढ़ते मामलो को रोकने के लिए बातल गांव को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है।
पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा ने बताया कि पंचायत में सदस्यों के साथ मिलकर हर वार्ड में कमेटियां बनाई जाए ताकि लोगों को कोविड 19 के बारे जागरुक करवाया जा सके। इस बात पर भी ध्याआ दिया जा रहा है कि कुंभ यात्रा के अलावा बाहरी प्रदेशों से आए लोगों की निगरानी की जाए और उन्हें यह हिदायत दी जाए कि वे लोग भीड़ से दूर रहे। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके व उनकी जरूरत का सामान उन्हें मिल सके। दुकानों को रोज सुबह 8 से 11 व शाम 5 से 7 बजे तक ही खोला जाएगा।