शिमला, 15फरवरी
राजधानी के टूटीकंडी बाईपास में पार्क हो रही एचआरटीसी बसों से बैटरियों के चोरी होने का सिलसिला जारी है। पिछले 18 दिनों में एचआरटीसी की 19 बसों की 38 बैटरियां चोरी हो चुकी है। बसों से लगातार हो रही बैटरियों की चोरी से शिमला की पुलिस भी बेखबर है, जबकि कई बार निगम प्रबंधन द्वारा बैटरियों के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है।
निगम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ रूट से देर रात करीब 11.45 पर निगम की बस शिमला पहुंची और चालक ने टूटीकंडी पैट्रोल पंप के समीप बस को पार्क कर दिया। लेकिन सुबह 6 बजे जब बस को चौक किया तो देखा कि बस की बैटरी चोरी हो गई है। बैटरियों के लगातार चोरी होने से निगम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लाखों का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। बैटरियों के चोरी होने से अब तक निगम को 4 लाख 18 हजार रुपए का नुकासान हो चुका है। निगम प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन सेे जल्द से जल्द इन शातिरों को पकडऩे की अपील की है।
निगम अधिकारियों का कहना है कि पुलिस में बार बार बसों से बैटरियां चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई जा रही है, लेकिन अभी तक शातिर चोरों का गिरोह पकड़ में नहीं आ रहा है। बसों से बैटरियां चोरी होने से बसें खड़ी हो गई हैं जिससे रूट भी प्रभावित हो रहे हैं।