भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने पावर कंट्रोल स्पोर्ट्स बोर्ड, भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के तत्वावधान में 26 वें इंटर-सीपीएसयू बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लिया, यह टूर्नामेंट 24 से 27 मार्च 2022 तक बेंगलुरु में कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन एकेडमी में आयोजित किया गया।
राहुल कांसल, संयुक्त सचिव/जन संपर्क,बीबीएमबी-कम-केंद्रीय स्पोर्ट्स कमेटी, जो टीम के साथ बेंगलुरु गए हैं, ने बताया कि आज दिनांक 27/03/2022 को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता, जिसे पावर ग्रिड द्वारा होस्ट किया गया, में बीबीएमबी पुरुष टीम को तीसरा स्थान यानी कांस्य पदक हासिल हुआ। इसके अतिरिक्त ओपन प्रतियोगिता में बीबीएमबी के गुरप्रीत सिंह व दविंदर सिंह की जोड़ी (doubles) ने दूसरा स्थान (रजत पदक) भी प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में अनूप श्रीधर भी विशेष मेहमान के रूप में मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष बीबीएमबी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेला एवं सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वास्तविक बधाई के पात्र हैं। इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में अरविंद शर्मा, मुख्य अभियंता के साथ-साथ सुखदीप सिंह, संयुक्त सचिव एवं मनोज कुमार, लेखाधिकारी जो टीम के साथ गए थे, ने भी सभी खिलाड़ियों के जुनून की सराहना की। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि 45+ खिलाड़ियों में से भी गुरुप्रीत सिंह एवं पंकज असवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।