जुन्गा और कोटी को नगर पंचायत बनाने की मांग बीते कई वर्षों से अधूरी
शिमला ़ 29 जून । कसुपंटी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने रविवार को जारी बयान में कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के जुन्गा अथवा कोटी में नया विकास खंड कार्यालय खोला जाए। उन्होने कहा कि बीते 23 वर्षो से लगातार कांग्रेस का प्रतिनिधित्व होने के बावजूद भी इसका पिछड़ापन दूर नहीं हो सका है । इस निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को अपने कार्याें के लिए शिमला और मशोबरा जाना पड़ता है ।
जितेन्द्र भोटका ने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि बीते रोज केबिनेट में ददाहू के लिए नया विकास खंड कार्यालय और ददाहू को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया । इसी प्रकार पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में भी दो एसडीएम, दो बीडीओ तथा अन्य विभागों के दो -दो कार्यालय कार्यरत है । परंतु कसुंपटी विस से केबिनेट में ग्रामीण विकास मंत्री होने के बावजूद भी कोटी अथवा जुन्गा में ब्लॉक कार्यालय नहीं खुल पाया है और न ही आज तक जुन्गा अथवा कोटी को नगर पंचायत का दर्जा मंत्री दिलवा सके हैं जिसकी मांग लोग बीते कई वर्षो से कर रहे हैं । इनका कहना है कि कसुपंटी निर्वाचन में भी दो ब्लॉक खुल सकते हैं परंतु कसुपंटी के लोगों की यह हालत है कि एसडीएम कार्यालय के लिए शिमला और ब्लॉक कार्यालय के लिए मशोबरा जाना पड़ता हैं
जितेन्द्र भोटका ने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि जुन्गा क्षेत्र की 12 पंचायतों के अस्पतालों में कहीं पर नेशनल एंबुलेंस सेवा की सुविधा नहीं है । बीते वर्ष सीएम ने जुन्गा अस्पताल में 108 एंबुलेंस सेवा देने की घोषणा की थी । इसी प्रकार सीएम ने डिग्री कॉलेज चायल कोटी में बीएड की कक्षाएं आरंभ करने , कोटी में पुलिस चौकी खोलने, सतलाई में पटवार सर्कल और कोटी अस्पताल में दस बिस्तरों की व्यवस्था करने की घोषणा की थी जोकि आज तक पूरी नहीं हुई है । जितेन्द्र भोटका ने कसुंपटी के विधायक एवं काबीना मंत्री को सलाह दी है कि अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए कोटी अथवा जुन्गा में नया बीडीओ कार्यालय खोला जाए ताकि जुन्गा तहसील के लोगों को सुविधा मिल सके अन्यथा इस क्षेत्र के लोगों को मशोबरा पहूंचने के लिए तीन जगह बसें बदलनी पड़ती है । उन्होने जुन्गा और कोटी को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने की मांग की है ।
जुन्गा अथवा कोटी में खोला जाए बीडीओ कार्यालय -जितेन्द्र भोटका

Leave a comment
Leave a comment