कुल्लू, 29 अप्रैल
अटल टनल रोहतांग टनल को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट अवार्ड मिला है। यह अवार्ड दिल्ली में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (आईबीसी) के 25वें वार्षिक समारोह के दौरान नई दिल्ली में दिया गया है। यह अवार्ड आवास और शहरी मामले मंत्री कौशल किशोर के हाथों बीआरओ के डीपीआर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि अटल टनल रोहतांग टनल विश्व की सबसे ऊंचे स्थान पर बनी है। आधुनिक सुविधा की इस टनल में हादसे, आग से निपटने के पुख्ता प्रबंध है। इस टनल का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उसके बाद से टनल से वाहनों की आवाजाही हो रही है।
टनल बनने से पहले लाहुल स्पीति वर्ष में 6 महीने बर्फवारी होने से घाटी का देश से सम्पर्क कट जाता था। लेकिन टनल बन जाने के बाद लाहुल घाटी 12 महीने दुनिया से जुड़ी रहती है। जबकि टनल बन जाने के बाद लेह और कारगिल तक सेना की रसद ले जाना भी आसान हो गया है।










