मरौड़ गाँव से विधायक शौरी ने किया चुनावी अभियान का आगाज
सैंज घाटी के अति दुर्गम गाँव मरौड़ में एक देव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बंजार विधायक सुरेन्द्र शौरी 6 घंटे की पैदल यात्रा कर मरौड़ गाँव पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के उत्साह व कर्मनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि वे पहले विधायक हैं जो अपने कार्यकाल में सर्वाधिक बार शाकटी क्षेत्र में आए हैं व जनता से उनके घर द्वार पर रूबरू हुए हो। बंजार विधायक सुरेन्द्र शौरी मंगलवार देर रात शाकटी पहुंचे व बुधवार पूरा दिन स्थानीय जनता के बीच मौजूद रहे।विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व यथासंभव समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया। शाकटी, शुगाड़ व मरौड़ के लिए स्थाई बिजली व्यव्स्था की मांग पर विधायक शौरी ने कहा कि वह राज्य वन्यजीवन बोर्ड के सदस्य हैं व माननीय मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से शाकटी क्षेत्र में स्थाई बिजली लाइन पहुंचाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय वन्यजीवन बोर्ड को भेजने में सफल हुए थे, जिसकी वर्तमान में राष्ट्रीय वन्यजीवन बोर्ड से भी मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।
शेष दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होते ही लगभग 20km लम्बी बिजली लाइन बिछा दी जाएगी। विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अवस्थित होने के कारण इस क्षेत्र में सड़क निकालने में कई जतिलताएं हैं परंतु फिर भी वन विभाग के प्रबंधन मार्ग के जरिए डेंगापुल तक सड़क निकालने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है व इसके साथ ही डेंगापुल तक सड़क लोक निर्माण विभाग के राज्य बजट में भी डाली गई है। रास्तों की मरम्मत वन विभाग के माध्यम से जारी है। दो माह पूर्व ही माननीय मुख्यमन्त्री जी के निर्देश पर उपायुक्त कुल्लू द्वारा क्षेत्र की समस्याओ पर विस्तृत रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है व पूरे क्षेत्र में सौलर लाइट्स भी वितरित की गई हैं। स्थानीय देवता ब्रहम ऋषि व ध्रुव ऋषि से आशीर्वाद लेकर जन संवाद में विधायक शौरी ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए बंजार विधानसभा क्षेत्र के शाकटी बूथ से मिशन रिपीट का अभियान शुरु हो गया है। शाकटी क्षेत्र के लिए किये गए विकास कार्यों व प्रयासों को जनता जानती है व जनता व कार्यकर्ता मिशन रिपीट के लिए तैयार है। विधायक शौरी ने स्थानीय ग्रामीणों का आपार समर्थन व उत्साहवर्धन के लिए आभार जताया। इस दौरान क्षेत्र से बीडीसी सदस्य धर्मपाल ठाकुर, गाड़ापारली पंचायत उपप्रधान अजय पालसरा, शैंशर के उपप्रधान रौशन ठाकुर, बूथ अध्यक्ष हीरा लाल, जीत राम, राजेन्द्र, बलबीर, गिरधारी, कर्ण ठाकुर आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे।