राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे एनसीसी कैडेट्स।
शिमला, जनवरी 20
7एचपी एनसीसी (राष्ट्रीय नैशनल कैडेट कोर) शिमला की ओर से राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प का शुक्रवार को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी के नेतृत्व में संचालित किया गया। सात दिन चलने वाले इस विशेष ट्रेनिंग कैम्प में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। सेवन एचपी एनसीसी शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैम्प का शुभारंभ किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर.गार्गी ने एनसीसी को दुनिया का सबसे अनुशासित युवा संगठन बताया। कर्नल गार्गी ने कहा कि एनसीसी कौडेट्स को जीवन में कठिनाइयों से संघर्ष करना सिखाता है। कर्नल गार्गी ने कहा कि इस ट्रेनिंग कैम्प में लगभग चार सौ के आसपास कैडेट्स भाग ले रहे हैं और कैम्प में अव्वल रहने वाले कैडेट्स को राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन भी किया जाएगा।
कैडेट्स को ड्रिल, मानचित्र-अध्ययन, क्षेत्र एवं युद्ध कौशल, हथियार संचालन, पीटी, सामुदायिक सहभागिता, प्रबंधन, कम्युनिकेशन स्किल, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन, बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग आदि विषयों पर 7 एचपी एनसीसी शिमला के आर्मी ट्रेनिंग स्टाफ द्वारा व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा और सेना व आर्म्ड फोर्सेज में करियर बनाने के लिए भी टिप्स दिए जाएंगे। कर्नल गार्गी ने कहा कि एनसीसी कैम्प कैडेटों के लिए अनुशासन, योग्यता तथा उनके भीतर छिपे कलात्मक गुणों को निखारने का मंच है और साथ ही एनसीसी युवाओं में राष्ट्र-प्रेम, राष्ट्र-भक्ति, समाज सेवा व राष्ट्र-निर्माण का जज़्बा पैदा करती है।