सैंज, 2जनवरी
प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं बंजार विधानसभा में जनता का नेतृत्व कर चुके ठाकुर सत्य प्रकाश के बेटे रोहित ठाकुर ने बंजार विधानसभा की गाड़ापारली पंचायत का दौरा किया । भुट्टिको उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने दुर्गम पंचायत के मझाण गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर ढांढस बंधाया तथा भुट्टिको की ओर से राहत सामग्री भी दी ।भुट्टिको कॉपरेटिव सोसायटी की ओर से रोहित ठाकुर व अन्य स्टाफ ने प्रभावित परिवारों को पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का सांत्वना संदेश बताया तथा किसी भी आपदा के समय प्रभावितों के साथ रहने का वचन दिया । उधर पूर्व मंत्री के बेटे के मझाण पहुंचने पर ग्रामीण काफी प्रभावित हुए और बताया कि सत्यप्रकाश ठाकुर के साथ उनका काफी लगाव रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि मझाण गांव में बच्चों के लिए पहला स्कूल व बिजली लाईन सत्य प्रकाश ठाकुर की देन है जिसे ग्रामीण भूले नहीं है । इस दौरान भुट्टिको के महाप्रबंधक रूप चंद, भाग चंद, किशन चंद, रैला कॉपरेटिव सोसाईटी के अध्यक्ष चंद्रमणी ठाकुर, सोभराम व मुरलीधर इत्यादि उपस्थित रहे ।










