वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ वायरल हुए पत्र को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चंबा से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस वायरल पत्र में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद अधिकारी ने इसकी शिकायत थाना बालूगंज में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश साइबर सेल को सौंपी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कुछ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों के तार भाजपा विधायक के साथ जुड़े हैं।
शिमला पुलिस के शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने इस अधिकारी की ओर से मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी शेयर करने से पहले सोचना जरूरी है। किसी के चरित्र के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि तीनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।