हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सूबे में रोजाना लोगों की जानें भी जा रही हैं। इस सब के बीच प्रदेश सरकार ने सूबे में स्कूल खोलने के बाद उन्हें दोबारा से बंद कर रखा है। इसके बाद से ही प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों की तरफ से सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। अब इस मसले को लेकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर का एक बड़ा बयान सामने आया है।
शिक्षा मंत्री ने मनाली सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना से हालात बेहतर हुए तो चार सितंबर के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। इसके लिए चार सितंबर को रिव्यू बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक 18 साल से कम आयु के युवाओं व बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है, लेकिन दूसरी तरफ 18 साल से ऊपर वालों को शत प्रतिशत वेक्सीनेट हो चुके है जो हिमाचल की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।