शिमला 24 मार्च । बिहार प्रशासनिक सेवाएं के दूसरे बैच के 54 अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय मशोबरा का दौरा किया । बता दें कि बिहार प्रशासनिक सेवाएं के यह अधिकारी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक संस्थान फेयर लाॅन शिमला के एक सप्ताह के अध्ययन भ्रमण पर आए है । जिसमें प्रशासनिक सेवाएं के अतिरिक्त राजस्व एवं खंड विकास अधिकारी शामिल है । इस दल का नेतृत्व समन्वयक कौस्तुब रंजन कर रहे हैं । इससे पहले भी बिहार राज्य के अधिकारियों के प्रथम बैच ने भी बीते दिनों मशोबरा ब्लाॅक कार्यालय का दौरा किया गया था ।
सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी मशोबरा मोहित रतन ने बिहार से आए अधिकारियों का स्वागत करते हुए हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक एवं विकासात्मक से संबधित पहलुओं बारे अपने विचारों का आदान प्रदान किया । उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है और यहां पर विकासात्मक प्रशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है । जिसके चलते हिमाचल प्रदेश ने पहाड़ी राज्यों में विकास के माॅडल के रूप में एक अलग पहचान बनाई है जिसका अनुसरण अन्य पहाड़ी राज्य कर रहे हैं । उन्होने बतौर बीडीओ अपने अनुभव भी बिहार से अधिकारियों के साथ सांझा किए ।
इस अवसर पर एसईबीपीओ मशोबरा कामराज ठाकुर ने अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश में कार्यान्वित किए जा रहे मनरेगा तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पंचायत निरीक्षक प्यारे लाल शर्मा ने राज्य की पंचायतीराज प्रणाली बारे विस्तार से जानकारी दी गई । इस मौके पर बिहार से आए प्रशासनिक, राजस्व एवं खंड विकास अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश की ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज प्रणाली के अध्ययन में गहनता से रूचि दिखाई और विभिन्न पहलुओं बारे प्रश्न भी पूछे गए ।