कुल्लू
देवभूमि कुल्लू के धार्मिक स्थल बिजली महादेव मेले की तैयारियां शुरू हो गई है जिसकी शुरुआत बिजली महादेव के आगमन से होगी। बिजली महादेव अपने मुख्य भंडार से दिनाँक 16 सितम्बर 2024 को रात्रि में प्रस्थान करेंगे तथा मेले के दिन तक महादेव का रथ विराजमान रहेगा। मेले की शुरुआत 21 और 22 सितम्बर को होगी l इस वर्ष बिजली महादेव से भेंट करने आयेंगे देवता माहुटी नाग , माता दशमी वारदा ( काईस) , देवता ब्रिंडु ( काईस) आदि।
मेले को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है तथा किसी भी भक्तजन को कोई भी समस्या न हो इसका भी पुरा ध्यान रखा जाएगा। इस दो दिवसीय मेले मे बिजली महादेव व अन्य देवताओं की परिक्रमा व देव नृत्य होता है। दो दिवसीय मेले के उपरांत बिजली महादेव खराहल घाटी की ओर प्रस्थान करेंगे। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि मेले मे आकर देवताओं का आशीर्वाद ले तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।