6 जनवरी, चम्बा
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10:45 बजे हुए बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार युवक बाइक नंबर एचपी 48 ए 8877 पर लिल्ह की तरफ आ रहा था।
दहनाली मोड़ पर बाइक पर उसका नियंत्रक खोने से बाइक नीचे सड़क पर आ गिरी। गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई गेहरा चौकी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच मामला दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर चूड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के को दे दिया गया इस हादसे में युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई मृतक की पहचान विपिन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी बदवाडा डाकघर बरेई उप तहसील धरवाला के रूप में हुई