बिलासपुर
थाना बरमाणा पुलिस ने देर सायं मलोखर में दो युवकों से 34.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा प्रभारी यशवंत सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान जब वे मलोखर में पहुंचे तो एक गाड़ी दिखाई दी। पुलिस को देखकर संबंधित गाड़ी में सवार युवक घबरा गए, जिस पर पुलिस ने तलाशी ली तो चिट्टा बरामद हुआ। जिसका इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर वेट करने पर यह 34.51 ग्राम निकला।
पुलिस ने चिट्टे के आरोप में विकास कुमार (27) निवासी बलग का घाट व शशि (19) निवासी डिब हवाणी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा मामले की छानबीन की जा रही है।