बिलासपुर, 19 मई
महिला पुलिस थाना में नाबालिगा से दुराचार का मामला सामने आया हैं। पुलिस को दिए बयान में प्रवासी युवती की मां ने बताया कि उन्होंने बिलासपुर में किराये का कमरा ले रखा है। उसका पति दिन को मजदूरी करने के लिए चला जाता हैं। कई बार बेटी घर पर अकेली रहती थी।
इसी दौरान एक जीप चालक युवक ने नाबालिग बेटी को डरा धमका कर अपने साथ जीप में बिठाकर जंगल की तरफ ले जाता था और वहां उसके साथ गलत काम करता था।
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिगा की मां ने कहा कि गत 12 मई की रात को फिर से युवक बेटी को डरा धमका कर अपने साथ ले गया। जब उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को घर पर नहीं पाया तो वह उसे ढूंढने लगे। कुछ देर बाद वह युवक उनकी बेटी को वहीं छोड़ गया। बाद में नाबालिगा ने अपने परिजनों को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी।
डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।