बिलासपुर, 17 फरवरी
जिला पुलिस कुल्लू से चंडीगढ़ आ रही एक कार में सवार व्यक्ति से 1 किग्रा 920 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान गोविन्द राम (39) गांव दामछैन निवासी मनाली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार (एचपी 34 सी 4247) कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रही है। कार में नशीले पदार्थों को तस्करी हो रही है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने एनएच-205 पर बिलासपुर में कार को तलाशी के लिए रोका। कार के कागज दिखाने को बोला गया तो व्यक्ति घबरा गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 1 किलो 920 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सदर थाने में एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।