बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पुलिस ने एसपी संदीप धवल की अगुवाई में नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ रखी है।इस मुहिम में पुलिस को कामयाबी भी हासिल हो रही है।
इसी कड़ी में प्रभारी पुलिस थाना सदर और उनकी टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 01-10-2024 को अभियोग संख्या 213/2024 जेर धारा 21, 25, 29 ND&PS Act थाना सदर बिलासपुर में पंजीकृत किया गया। यह केस तब दर्ज किया गया, जब 30-09-2024 को मंडी भराड़ी में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार HP34D-2700 की तलाशी ली गई।
कार में तीन व्यक्ति सवार थे:
1. ध्यान चंद निवासी शास्त्री नगर, कुल्लू, उम्र 37 साल)
2. अभिनव निवासी आखाड़ा बाजार, कुल्लू, उम्र 32 साल)
3. विश्वदेव शर्मा निवासी पनारसा, मंडी, उम्र 41 साल)
तलाशी के दौरान चालक सीट के आगे के फुट मैट के नीचे से 68.64 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।नशे के खिलाफ चलाई जा रही थी पुलिस की मुहिम में कोई भी व्यक्ति गोपनीय सूचना साझा कर सकता है।