हिमाचल में आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज भी ऐसा ही मामला NIT से आया है जहा बिलासपुर जिला के एक युवक ने आत्महत्या करली है। इस छात्र ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
दरअसल मामला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी जालंधर का है जहाँ एक बार फिर दर्दनाक घटना सामने आई है । इस संस्थान के एक छात्र ने मानसिक तनाव के चलते अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या करने वाला छात्र हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का रहने वाला 25 वर्षीय रोहित चंदेल था। बताया जा रहा है कि वह बीबीए में बार.बार फेल होने के कारण गहरे अवसाद में था।
बड़ी बात यह है कि एनआईटी जालंधर में पिछले पांच माह में यह दूसरी बार हुआ है, जब संस्थान के छात्र ने आत्महत्या की हो। इससे पहले भी करीब पांच माह पहले एक छात्र नेइमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़ी बात यह है कि पांच माह में आत्महत्या करने वाले दोनों छात्रों के पिता एनआईटी में ही जॉब करते हैं।
आत्महत्या करने वाले 25 वर्षीय रोहित के पिता जसवंत चंदेल स्वयं एनआईटी जालंधर में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत हैं। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर शाम जब उसे गंभीर हालत में जालंधर के सेक्रेड हार्ट अस्पताल ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल से थाना मकसूदां को आत्महत्या की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
थाना मकसूदां के एएसआई रजिंदर सिंह ने बताया उन्हें सेक्रेड हार्ट अस्पताल से आत्महत्या की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान रोहित चंदेल के रूप में हुई है। परिवार ने किसी तरह की शिकायत नहीं की है और फिलहाल धारा 174 के तहत ही कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ जवान बेटे की मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है।









