हिमाचल के कांगड़ा जिला के पौंग डैम सेंक्चुरी में प्रवासी पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी ने मरे हुए पक्षियों के सैंपल भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज लैब में भेजे हैं । भोपाल लेब से आईं रिपोर्ट में पक्षियों की मौत की वजह एवियन फ्लू सामने आई है । हैरत की बात ये है कि सभी पक्षी बर्ड फ्लू से संक्रमित निकले हैं ।
बता दे की अधिकतर पक्षियों की मौत धामेटा और नगरोटा सूरियां वन क्षेत्रों के जगमोली और गुगलाडा इलाकों में हुई हैं ।