क्रेजी न्यूज इंडिया न्यूज/लाहौल-स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के काजा में किसान ट्रेक्टर योजना में करोड़ों रुपए का घोटाला का ख़बर सामने आया है सूत्रों के मुताबिक आम पब्लिक तथा गरीबों और जरूरतमंदों को आज तक इस योजना से दूर रखा गया है।
स्पीती कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष छैरिंग टशी ने बताया कि भाजपा नेताओं तथा ठैकेदारों की मिलीभगत के चलते घोटाला करने के लिए भाजपा के बड़े नेता सिर्फ ठैकेदारों और अमीरों को सब्सिडी स्कीम का लाभ दिला रहा है। वहीं गरीबों और किसानों को आज तक सिर्फ कागजों पर ही लगा दिये गये और गरीबों को योजना का बारी नहीं दिलवा रहे हैं और योजना से दूर रखें है। वहीं स्पीति के बेबस जनता कहते हैं कि पर्दे के पीछे भाजपा के नेता औछी राजनीति खेलते हुए, पैसै वालो को बिना राज़ी के ही घर घर ऑफर देते हैं।
छैरिंग टशी ने साथ में यह भी कहा कि उपमंडल काजा में किसानों को अनुदान पर मिलने वाले सब्सिडी ट्रेक्टर योजना का लाभ सिर्फ भाजपा के नेताओं और ठैकेदारों को दिए गए हैं ,इसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा सरकार अपने चहितो को ही योजना का लाभ दिला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बागबानी क्षेत्र में अनुदान पर भाजपा नैताओं और ठैकेदारों का अधिकार नहीं है। गरीबों, किसानों और जरूरतमंद आम पब्लिक को लाभ मिलना चाहिए।