हिमाचल में 1जून को होने जा रहे लोकसभा चुनावो को लेकर भाजपा अपनी मंडी सीट के लिए पूरी तरह से त्यार दिख रही है और अनुमान लगाया जा रहा है की मंडी से कंगना ही जितेंगी चुनाव।
भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक राकेश जमवाल की मेहनत का यह नतीजा है की हरेक गांव चाहिए वों जनजातीय ही हो वहां तक उन्होंने केंद्र सरकार की परियोजनाए पहुंचाई है जिससे लोगो ने उनकी प्रशंसा भी की है।
एक तरफ जनहित की योजनाओं से जहां समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वही विकास के अनेकानेक आयामां ने नये मापदण्ड स्थापित किये हैं ऐसा कहना है सुन्दरनगर के लोगो का ।
शिला देवी, नेरचौक की रहने वाली महिला ने कहा “में अपना वोट मोदी जी को ही दूंगी। उन्होंने मेरे गांव तक सड़के लाई है। जब पूछा गया विधयाक राकेश जमवाल को जानते हो उन्होंने कहा विधयाक जी है और उनकी बड़ी प्रशंसा की।
बता दे मंडी और उसके आस पास के लोगो में चुनावो के लिए बड़ा उत्साह देखने को मिला। ऐसा लगा मोदी जी की रैली के बाद लोगो में मोदी का जादू चल गया है और वह कंगना के लिए नहीं मोदी के लिए वोट देंगे। कंगना अच्छी एक्ट्रेस है अच्छा काम करती है पर मंडी क्षेत्र के लिए क्या करेंगी यह अभी सबको आशंका है,युवा वर्ग का यही कहना है।
चुनावो को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता अपनी तैयारियो को भरपूर निभा रहें है और हर वर्ग तक अपनी उपलब्धियां पहुँचाने का कार्य कर रहें है। अब 4 जून को देखना होगा कौन हारेगा और कौन जीतेगा