सोलन
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास नेता नहीं लेकिन उपचुनाव में चारों खाने चित होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर को खुद के हटने की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि कहा कि सीएम मुझे हटाने की बात कर रहे थे लेकिन मेरी बात करते-करते अब उनके खुद हटने की नौबत आ गई है। सोलन में रविवार को आयोजित कांग्रेस की पदयात्रा के दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार 8/60 का मार्जन रहेगा। मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री हैं।
मुख्यमंत्री अगर ऊना आते हैं तो पटवारखाने की घोषणा करते हैं लेकिन अपने हलके में जाते हैं तो वहां पर अन्य घोषणा करके आते हैं। वह हमेशा यही बात करते हैं कि वह एक साधारण परिवार से आते हैं लेकिन वह उड़ने की कोशिश न करें। पिछले 4 साल का लेखा जोखा उपचुनाव में जनता उन्हें दिखा चुकी है। भाजपा सरकार की आंसर शीट बिल्कुल खाली है और कांग्रेस एकजुटता के साथ प्रदेश में वापसी कर 2022 में सत्तासीन होगी।