बोखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतारू भाजपा नेता : हरिकृष्ण हिमराल
शिमला- 29 जून
प्रदेश में डेढ़ साल के अंतराल में हार का हैट्रिक लगने के डर से बोखालए भाजपा नेता अब ओछी बयानबाजी पर उतर आए है।
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि
भाजपा नेताओं की बयानबाजी में बोखलाहट और हार की हताशा साफ झलक रही है।
भाजपा नेताओं को तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी अपनी हार साफ दिखने लगी है ऐसे में भाजपा नेता सीएम और उनके परिवार पर घटिया सियासी टिप्पणी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है।
हिमराल ने कहा कि चुनाव को चुनाव की तरह ही लड़ना चाहिए किसी भी स्तर पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना ओछी मानसिकता औऱ हताशा को झलक रही है।
हिमराल ने कहा कि प्रदेश में अनैतिक तरीके से सत्ता में आने का सपना देख रही भाजपा को अब धीरे -धीरे सच्चाई समझ आने लगी है कि षड्यंत्र और तोड़ फोड़ से लोकतांत्रिक सरकार को गिराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।भाजपा नेताओं की ऐसे कृत्य से प्रदेश में भाजपा की लोकप्रियता का ग्राफ निचले स्तर पर पहुंच गया है ऐसे में भाजपा नेता मानसिक संतुलन खो चुके है और उल जलूल बयानबाजी करने लगे है।
हिमराल ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस के 40 से ज्यादा सदस्य होने जा रहे है ऐसे में भाजपा अब भी सरकार गिरने जैसे हास्यास्पद बयान देकर जनता में हंसी का पात्र बन रही है।
प्रदेश की जनता अब भाजपा नेताओं के किसी भी बयान को गम्भीरता से नहीं लेते क्योंकि भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है।
प्रदेश में भाजपा की पूर्व सरकार में हुए भृष्टाचार पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने नकेल कसी और पेपर लीक जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषियों को सलाखों के पीछे डाला,
हिमराल ने कहा कि विपक्ष में बैठकर भाजपा को भरष्टाचार पर बोलना शोभा नहीं देता क्योंकि 5 साल आपके सरकार के दौरान क्या हुआ प्रदेश की जनता जानती है।